लक्ष्मण मडवा:- डिंडोरी जिला मुख्यालय से अमरकंटक मार्ग में 7-8 किमी. की दुरी में ग्राम कोहका के निकट यह प्राकृतिक पर्यटन स्थल स्थित है। नर्मदा नदी के तट पर चट्टानों के बीच बनने वाले झरनों के लिए प्रसिद्ध है। इस स्थान में एक तरफ लक्ष्मण मड़प और दूसरी तरफ एक सुन्दर घाट है जिसे राम घाट कहते है।
लक्ष्मण मडवा में नर्मदा नदी के छोटे-छोटे झरने है जो बहुत सुन्दर दिखाई देते है। इस ओर माँ नर्मदा का प्रवाह अमरकंटक से अधिक तेजी से आता है और यहाँ की चट्टानों की बनावट के कारण नर्मदा नदी अपने मार्ग में अनेक झरने बनाते हुए आगे जाती है। लक्ष्मण मडवा के निकट ही मन्दिर बना हुआ है, जिसमे भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण, माता नर्मदा, शिवलिंग और गणेश जी की मूर्ति स्थापित है।
मंदिर परिसर में परिक्रमा वासियों के ठहरने के लिए आश्रम बना हुआ है। इस आश्रम में साधू-संत निवास करते है, जो स्थानीय लोगो की मदद से आश्रम की देखरेख करते है और परिक्रमावासियों के लिए यहाँ रुकने और उनके भोजन की व्यवस्था करते है।
लक्ष्मण मडवा-रामघाट डिंडोरी | Laxman Mandap – Ramghat Dindori
मान्यता है की इस स्थान में भगवान राम ने 14 वर्ष के वनवास काल के दौरान कुछ समय बिताया था। माना जाता है की इस स्थान में भगवान राम के बनवास काल के मौजूदगी के प्रमाण मिलते है। वनवास के दौरान श्रीराम, सीता और लक्ष्मण नदीयो के तटों पर ही बसेरा बना का निवास करते थे। रामायण में इस स्थान का उल्लेख मिलता है। श्री राम पंचवटी जाते हुए इसी स्थान में नर्मदा तट पर कुछ समय विश्राम किये थे ।
लक्ष्मण मड़वा में शाम के समय माँ नर्मदा का दृश्य अति सुन्दर दिखलाई देता है। इस अनुपम नज़ारे को देखने के लिए यहाँ पर्यटक आते है और देर तक रुक कर इस नज़ारे का आनंद लेते है,साथ ही रामघाट में माँ नर्मदा की भव्य आरती में भी शामिल होते है जो यहाँ का मुख्य आकर्षण है।
लक्ष्मण मड़वा में समय-समय में धार्मिक अनुष्ठान होते रहते है। दिवाली में यहाँ मड़ई और मकर संक्रांति व् नर्मदा जयंती में मेला का आयोजन होता है। रामनवमी और महाशिवरात्रि जैसे पावन अवसरों में यहाँ स्नान और पूजा के लिए पर्यटकों और भक्तो की भीड़ अधिक होती है और लक्ष्मण मड़वा जिले का मुख्य पर्यटक स्थल और पिकनिक स्पॉट भी है।
कंटेंट क्रेडिट – google.com
डिंडोरी जिले के अन्य पर्यटन स्थल को भी पढ़े-
कुकर्रामठ मंदिर/ऋणमुक्तेश्वर मंदिर : ऋण से मुक्ति पाना चाहते है तो एक बार अवश्य जाये
बैगा समुदाय में विवाह की अनोखी परंपरा जहाँ मेले में किया जाता है जीवनसाथी का चयन/डगोना जलप्रपात
देवनाला जलप्रपात | Devnala Waterfall : ऐसा जलप्रपात जो शिवलिंग का लगातार जलाभिषेक करता है