देवनाला जलप्रपात | Devnala Waterfall : आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी, बड़ी संख्या में प्राकृतिक सौन्दर्य और ऐतिहासिक महत्त्व के स्थलों से संपन्न है। प्रकृति की अनुपम कृति और भौगोलिक महत्त्व के अनमोल धरोहर से डिंडोरी जिले का पर्यटन विकसित हुआ है। पहाड़ों के बीच स्थित देवनाला जलप्रपात जिसकी खूबसूरती मानसून में निखर कर सामने आती है और बारिश जाने के बाद प्रकृति की मखमली चादर से पूरा क्षेत्र सुहाना हो जाता है। मनमोहक देवनाला झरना/ जलप्रपात लोगो को आकर्षित करता है।
देवनाला जलप्रपात कहाँ स्थित है?
देवनाला जलप्रपात मध्यप्रदेश राज्य के डिंडोरी जिले में स्थित है यह जलप्रपात मंडला-डिंडोरी मुख्य मार्ग में डिंडोरी से 22 किमी. दूर सक्का के पास कचनारी ग्राम में स्थित है।
जलप्रपात क्यों प्रसिद्ध है?
जलप्रपात में पास के ही एक नाले का पानी पहाड़ी से नीचे गिरता है, जिसका दृश्य देखने दूर दूर से पर्यटक आते .है यह पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को एक अनूठा अनुभव देता है। जलप्रपात का जल जिस स्थान में गिरता है वह एक शिवलिंग स्थापित है, जिससे जलप्रपात का जल सीधे शिवलिंग पर गिरता है, यही कारण है की यह जलप्रपात इतना प्रसिद्ध है।
जलप्रपात का आकर काफी बड़ा है। लगातार पानी के बहने से पहाड़ी में कटाव हो गया है जिस कारण से पहाड़ी व्ही/V आकार में दिखाई देती है। झरने के पास में जगह-जगह छोटी-बड़ी चट्टानों के बीच बहता हुआ पानी छोटे-छोटे झरनों की तरह दिखाई देता है। जलप्रपात के पानी गिरने से पहाड़ी के निचले स्तर में मिट्टी का कटाव और मिट्टी गल कर बह जाने से एक गहरी गुफा का निर्माण हो गया। बारिश में पानी का स्तर बढ़ने से गुफा बंद हो जाती है।
देवनाला जलप्रपात के बारे में और अधिक जानने के लिए डिंडोरी जिले की अधिकारिक वेबसाइट में देखें।
गुफा में छोटे- छोटे शिवलिंग बने हुए है और पास में छोटे- छोटे मंदिर है। यहाँ स्थानीय लोगों के द्वारा पूजा पाठ की जाती है। प्रशासन के द्वारा इस स्थान को योग केन्द्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिससे प्रकृति प्रेमी यहाँ आकर योग और प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सके।
जलप्रपात जाने के बाद यहाँ पहाड़ी से नीचे जाने के मार्ग में सीढियाँ बनी है जिससे आप नीचे उतर कर जाकर जलप्रपात को देखने का आनंद ले सकते है और ठण्ड में इस स्थान में पर्यटकों की अधिकभीड़ रहती है। लोग यहाँ घुमनेऔर पिकनिक मनाने आते है गर्मी के दिनों में यहाँ पानी बहुत कम होता है। जलप्रपात मार्ग पूरी तरह से पक्की सड़क से जुड़ा हुआ है यहाँ आप अपने निजी वाहन से जा सकते है।
डिंडोरी जिले के अन्य पर्यटन स्थल को भी पढ़े
कुकर्रामठ मंदिर/ऋणमुक्तेश्वर मंदिर : ऋण से मुक्ति पाना चाहते है तो एक बार अवश्य जाये
बैगा समुदाय में विवाह की अनोखी परंपरा जहाँ मेले में किया जाता है जीवनसाथी का चयन/डगोना जलप्रपात