दलदली माता मंदिर नैनपुर मंडला
दलदली माता मंदिर- मंडला जिले के नैनपुर तहसील के जेवनारा पंचायत में दलदली माता का पुराना मंदिर है। इस स्थान में कोई प्रतिमा या कोई विशेष चिन्ह नहीं है। मंदिर के सामने एक दलदल है, जिसे दलदली माता के नाम से जाना जाता है। प्राचीन मान्यता है की इसी दलदल से दलदली माता प्रकट हुई थी।
दलदली माता मंदिर एक चमत्कारी मंदिर के रूप में प्रसिद्ध है। यहाँ आने से लोगो के रोग ठीक होते है और निःसंतान दम्पति को संतान की प्राप्ति होती है। माना जाता है की दलदल पर भरे पानी की पूजा करने और दलदल में भरे पानी को पीने से सारे रोग दूर हो जाते है और संतान प्राप्ति की मन्नत भी पूरी होती है। मन्नत पूरी होने पर अपनी संतान के साथ पहुच कर पूजा अर्चना कर प्रसाद अर्पण करते है।
स्थानीय लोगो के अनुसार यह स्थान अति प्राचीन है। आसपास के जिलों के आलवा मध्यप्रदेश,महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, दिल्ली और दुसरे राज्यों से भी निःसंतान दम्पति अपने मन्नत लेकर माता के मंदिर में पहुचते है। यहाँ पर दूर-दूर से लोग आते है।
आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में लगने वाला यह मेला बड़ा ही अद्भुत और चमत्कारी है। पौष माह के पूर्णिमा के दिन से पांच दिनों तक यहाँ मेला लगता है। इस मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुचते है। इस मेले में विभिन्न प्रकार की दुकाने लगती है झूले, नाटक, नोटंकी आदि खेल भी चलते रहते है। आप माता के दर्शन के साथ मेले का आनंद ले सकते है।
दलदली माता मंदिर लोगो की आस्था और विश्वास का केंद्र है संतान की चाह रखने वाले हजारों दम्पति बड़ी शिद्दत के साथ दलदली माता के मंदिर में पहुचकर अपनी मन्नत मांगते है मन्नत पूरी हो जाने पर बच्चे के साथ माता के दर्शन और पूजा करने आते है और कुछ लोग अपने बच्चे का मुंडन कराने आते है।
मंडला जिले के अन्य मंदिर के बारे में पढ़े:-
राजराजेश्वरी मंदिर मंडला : Rajarajeshwari Temple Mandla
सूरज कुण्ड : मंडला | इस मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति दिन में ३ बार बदलती है अपना स्वरूप
कंटेंट क्रेडिट – google.com